Bigg Boss 13 फेम रश्मि देसाई का बदल गया है लुक, 7 तस्वीरें देख कहेंगे- OMG
All Image Credit: Instagram/@Rashami Desai
रश्मि देसाई टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने उतरन की तपस्या के रोल से लेकर बिग बॉस 13 में अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखाकर लोगों का ध्यान खींचा है.
भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.
जहां फैंस को रश्मि देसाई के टीवी पर निभाए गए हर एक किरदार याद हैं तो वहीं बिग बॉस 13 में उनकी जर्नी को भी फैंस भूले नहीं हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
रश्मि देसाई एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम और कथक डांसर हैं. वहीं एक्स हस्बेंड नंदिश संधू के साथ रियलिटी कपल डांस शो में भाग भी लिया था.
रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं रश्मि देसाई का नंदिश संधू से साल 2016 में तलाक हुआ था. वहीं बिग बॉस 13 में एक्ट्रेस का नाम अरहान खान से भी जुड़ा था.