करवाचौथ पर अपनी पत्नियों के पैर छूते हैं ये सेलेब्स
Story created by Renu Chouhan
11/10/2025 Image Credit: Insta/nehadhupia
इस करवाचौथ एक नहीं बल्कि 4 ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों के पैर छुए.
इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं अंगद बेदी और नेहा धूपिया.
Image Credit: Insta/nehadhupia
उनके साथ एक ही फ्रेम में मौजूद हैं अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति खुराना.
Image Credit: Insta/nehadhupia
इस करवाचौथ पर एक्ट्रेस लाल सूट में नज़र आईं, और रॉकी उनके प्यार से उनके पैर छूते दिखे.
Image Credit: Insta/realhinakhan
शादी के बाद हिना खान का ये पहला करवाचौथ है.
Image Credit: Insta/realhinakhan
हिना और रॉकी जायसवाल, दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
Image Credit: Insta/realhinakhan
इसके बाद 12th के फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर विक्रांत मैसी.
Image Credit: Insta/vikrantmassey
साल 2024 के करवाचौथ के दौरान वो भी अपनी पत्नी के पैरों को छूते दिखाई दिए थे.
Image Credit: Insta/vikrantmassey
और देखें
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
करवाचौथ पर बहुएं सास को गिफ्ट कर सकती हैं ये 5 चीज़ें
करवाचौथ पर भूख-प्यास नहीं लगेगी, अपनाएं ये 5 आसान उपाय
करवाचौथ कब है?
Click Here