टीआरपी नहीं फीस में भी टॉप पर हैं अनुपमा, वनराज से लेकर पाखी तक जानें कितनी है फीस

टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी चार्ट्स में हमेशा टॉप पर रहता है. कई बार कई ट्विस्ट की वजह से यह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाता है. 

रुपाली गांगुली के अनुपमा के किरदार से लेकर काव्या का नेगेटिव से पॉजिटिव हुआ किरदार फैंस का दिल जीतता है. लेकिन इस हिट सीरियल के स्टार कास्ट की फीस कितनी है? क्या आपको इसके बारे में पता है

पहला नाम लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का है, जो अनुपमा के किरदार में फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इस रोल के लिए उन्हें एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं.

दूसरा नाम वनराज शाह यानी एक्टर सुधांशू पांडे का है, जिन्हें एक एपिसोड के लगभग एक लाख लाख रुपए मिलते हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

तीसरा नाम मदालसा शर्मा, जो काव्या शाह का किरदार निभाती हैं. उन्हें एक एपिसोड के लिए 30 हजार रुपए मिलते हैं.

चौथे बापूजी यानी अरविंद वैद्य और पाखी यानी मु्स्कान बामने का है, जिन्हें क्रमश: 25 हजार और 27 हजार मिलते हैं

पांचवा और छठा नाम आशीष मेहरोत्रा और निधि शाह का है, जिन्हें क्रमश:  33 हजार और 32 हजार रुपए एक एपिसोड के लिए मिलते हैं.

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here