'अनपुमा' की बिगड़ैल पाखी का नया कमाल, मुस्कान बामने ने हासिल किया यह मुकाम

Image Credit: Instagram/@muskanbamne

अनुपमा का हर किरदार फैंस के दिल में जगह बनाए बैठा है. चाहे वह अनुज हो या वनराज की बिगड़ैल बेटी पाखी, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है.

पाखी के किरदार कि बात करें तो एक्ट्रेस मुस्कान बामने इसे निभा रही हैं, जिसे दर्शक कभी पसंद करते हैं तो कभी नापसंद.

मुस्कान बामने को कई बार इन किरदारों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है. हालांकि इसका असर उनकी पॉपुलैरिटी पर नहीं पड़ा.

मुस्कान बामने ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल, 23 वर्षीय एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.

एक मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स होने की खुशी सेलिब्रेट करते हुए मुस्कान बामने ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया था, जिस पर फैंस और सेलेब्स ने बधाई दी है.

सोशल मीडिया पर मुस्कान बामने काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके रील्स और तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हैं, जिसके चलते वह हर दिन अपडेट शेयर करते हैं.

मुस्कान बामने की बात करें तो वह सुपर सिस्टर्स, बकुला बुआ का भूत, फुटफैरी जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. जबकि अनुपमा से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here