Anupama सीरियल से गायब हैं ये 8 एक्टर्स, एक तो कभी नहीं रखेंगी अनुपमा में कदम

All Image Credit: Instagram/@rupaliganguly

दीपक घीवाला, जो अनुपमा सीरियल में जीके काका का किरदार निभाया करते थे. वह बीते कुछ समय से सीरियल में नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. 

अनुज की बहन मालविका कपाड़िया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने भी सीरियल को अलविदा कहा है. हालांकि कुछ दिनों पहले उनके शो में आने की खबरें थीं. 

वनराज के खुशमिजाज मामाजी का किरदार निभाने वाले एक्टर शेखर शुक्ला भी शो इन दिनों नजर नहीं आ रहे हैं. 

परेश भट्ट अनुपमा के ननदोई यानी एकता सरैया के पति का किरदार निभाते थे. लेकिन वह अब सीरियल में दिख नहीं रहे हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

राखी दवे यानी किंजल की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तसनीम शेख भी इन दिनों शो से गायब हैं. 

 Image Credit: Instagram/@tassnim_nerurkar

काव्या के एक्स हस्बैंड का किरदार निभाने वाले एक्टर रुशाद राणा का जिक्र शो में इन दिनों खूब हो रहा है. लेकिन सीरियल में उनका किरदार नहीं दिख रहा है. 

 Image Credit: Instagram/@ranarushad

समर का पहला प्यार नंदिनी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनघा भोसले आध्यात्मिक पथ पर चलने के लिए शो छोड़ दिया है.

अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया है. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here