Story By Shikha Sharma
सिंगर अलका याग्निक को सुनाई नहीं दे रहा है. सिंगर ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
Instagram/@therealalkayagnik
अलका ने अपने सिंगिंग करियर में कई अवॉर्ड और गाने गाए हैं. आइए आज आपको उनके बारे में खास बातें बताते हैं.
Instagram/@therealalkayagnik
अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च 1966 को मुंबई में हुआ था.
Instagram/@therealalkayagnik
अलका ने फिल्मों में गाना 14 साल की उम्र में शुरू किया. उनका पहला गाना 1980 में आया था.
Instagram/@therealalkayagnik
अलका याग्निक ने अपने करियर में कुल 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है.
Instagram/@therealalkayagnik
अलका याग्निक ने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं. अलका को लता मंगेशकर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Instagram/@therealalkayagnik
आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदी के अलावा, अल्का याज्ञनिक मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु समेत 12 भाषाओं में गाने गा चुकी हैं.
Instagram/@therealalkayagnik
अलका को "भारत की स्वर कोकिला" और "मधुर आवाज की रानी" के नाम से जाना जाता है.
Instagram/@therealalkayagnik
अलका के फेमस सॉन्ग "दिल ने ये कहा है दिल से", "कितनी बेचैन होकर", "दिलबर दिलबर", "एक दो तीन", "नींद चुराई मेरी" और "लड़की बड़ी अनजानी है" शामिल हैं.
Instagram/@therealalkayagnik
अल्का याग्निक ने 1989 में शिलॉन्ग के बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी. उनकी एक बेटी है, सायशा.
Instagram/@therealalkayagnik
अल्का याग्निक को 2000 में पद्म श्री, 2009 में पद्म भूषण और 2014 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
Instagram/@therealalkayagnik