5 टॉप एक्ट्रेस जो 'खिलाड़ी' कुमार के प्यार में थीं पागल
Image Credit: Instagram/@akshaykumar
एक समय में शिल्पा शेट्टी अक्षय कुमार के प्यार में पूरी तरह से पागल थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा अक्षय से शादी भी करना चाहती थीं.
Image Credit: Instagram/@theshilpashetty
हालांकि जब तक बात शादी तक पहुंचती अक्षय की जिंदगी में किसी और की एंट्री हो चुकी थी और इस रिश्ते ने यहीं दम तोड़ दिया.
अक्षय का नाम बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीन टंडन से भी जुड़ा. फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे.
Image Credit: Instagram/@officialraveenatandon
कहते हैं कि रवीना इस रिश्ते को लेकर सीरियस थीं, जबकि अक्षय कोई कमिटमेंट नहीं चाहते थे. ऐसे में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अक्षय कुमार का नाम एक टाइम में बॉलीवुड की बबली गर्ल आयशा जुल्का से भी जुड़ चुका है.
Image Credit: Instagram/@ayesha.jhulka
फिल्म खिलाड़ी के दौरान दोनों की नजदीकियों की खबरें गूंजने लगी. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा बत्रा पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनके साथ अक्षय कुमार के अफेयर की खबर सबसे पहले आई थी.
Image Credit: Instagram/@poojabatra
उस समय अक्षय एक जाने-माने सेलेब्रिटी नहीं थे, इसे वजह से दोनों का रिश्ता लाइमलाइट में नहीं आया
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से अक्षय कुमार का नाम शादी के बाद जुड़ा और बात मीडिया तक पहुंच गई.
Image Credit: Instagram/@priyankachopra
जब ट्विंकल को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अक्षय की जमकर क्लास लगाई और प्रियंका के साथ फिल्म करने पर पाबंदी लगा दी.