7 एक्ट्रेसेस पर आ चुका है बॉलीवुड के 'सिंघम' का दिल

Heading 1

Image Credit: Instagram/@ajaydevgn

दिलवाले की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और अजय देवगन करीब आए थे. कहते हैं कि रवीना ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. 

Image Credit: Instagram/@officialraveenatandon

इसके बाद अजय का दिल करिश्मा कपूर पर आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा की वजह से अजय ने रवीना को छोड़ा था. 

Image Credit: Instagram/@therealkarismakapoor


धनवान फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन मनीषा कोइराला के करीब आए थे. हालांकि यह रिश्ता भी अधूरा रह गया.

Image Credit: Instagram/@m_koirala

अजय का नाम कंगना रनौत के साथ भी जुड़ चुका है. ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@kanganaranaut

तब्बू से भी सिंघम के अफेयर की खबर चर्चा में रही. एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था कि वे अजय की वजह से अब तक सिंगल हैं.

Image Credit: Instagram/@tabutiful

इलियाना डिक्रूज के साथ अजय देवगन के रिलेशन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि एक्ट्रेस ने अजय को हमेशा अपना दोस्त बताया.

Image Credit: Instagram/@ileana_official

'दे दे प्यार दे' में अजय रकुल के साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म के बाद दोनों में एक्स्ट्रा मैरिटल की खबरें चर्चा में रहीं.

Image Credit: Instagram/@rakulpreet

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here