Story created by Aishwarya Gupta
04/10/2024 अनुपमा में लीप के बाद ये टीवी एक्ट्रेस शो में आएगी नज़र, सालों बाद कर रही हैं कमबैक
Insta@starplus
फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाए हुए है.
Insta@starplus
लेकिन अब सीरियल के नए प्रोमो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस प्रोमो से साफ हो गया है कि अब कहानी में एक बार फिर मेकर्स लीप लाने वाले हैं.
Insta@rupaliganguly
शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि आशा भवन में आग लग जाएगी और अनुज-अनुपमा की शादी भी नहीं होगी.
Insta@starplus
मेकर्स इसी के साथ शो में लगभग 15 साल का लीप लाने वाले हैं, जिसके बाद शो में नए-नए कलाकार नजर आएंगे.
Insta@princy.prajapatii
लीप के बाद शाह हाउस के बच्चे बड़े हो जाएंगे. वहीं, अब अनुपमा में एंट्री लेने वाली एक टीवी एक्ट्रेस का नाम सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है.
Insta@princy.prajapatii
शो में किंजल के बेटी परी का रोल प्रींसी प्रजापति निभा रही हैं, लेकिन अब उनकी जगह इस सीरियल में टीवी की टूटी की एंट्री होने वाली है.
Insta@tanvihegde
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल 'सोन परी' में टूटी का रोल निभाने वाली तन्वी हेगड़े की अनुपमा में एंट्री होने वाली हैं.
Insta@tanvihegde
तन्वी लीप के बाद किंजल की बेटी परी का रोल निभाएंगी. ये खबर सुन टूटी के फैंस काफी खुश होते दिख रहे हैं.
और देखें
क्यों रात को 9 बजे से पहले कर लेना चाहिए डिनर? स्टडी में हुआ चौका देने वाला खुलासा
हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव
क्या आपका आधार कार्ड कोई मिस यूज़ तो नहीं कर रहा? इस तरह कर लें चेक
ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे
Click Here