7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में, एक तो है जवान की ये एक्ट्रेस 

Heading 1

Image Credit: Instagram/@iamsrk


नयनतारा 
नयनतारा जवान में नजर आई हैं. खबरों की मानें तो नयनतारा ने चेन्नई एक्सप्रेस में आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था.

Image Credit: Instagram/@itsme_nayantara


अमीषा पटेल 
अमीषा पटेल को शाहरुख के साथ चलते चलते और मुन्नाभाई MBBS ऑफर हुई थी, जिसे एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था.

Image Credit: Instagram/@ameeshapatel9

Heading 2

सामंथा रुथ प्रभु 
नयनतारा से पहले शाहरुख की जवान सामंथा को ऑफर हुई थी. उस समय निजी जिंदगी में चल रही दिक्कतों के चलते उन्होंने ये फिल्म नहीं की.

Image Credit: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

करिश्मा कपूर 
शाहरुख के साथ दिल तो पागल है और शक्ति जैसी फिल्में कर चुकी करिश्मा को कुछ कुछ होता है और अशोका ऑफर हुई थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

सोनम कपूर 
सोनम भी शाहरुख संग काम करने को मना कर चुकी हैं. सोनम को लगता था कि SRK संग उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद नहीं आएगी.

Image Credit: Instagram/@sonamkapoor

श्रीदेवी 
कहा जाता है कि श्रीदेवी को शाहरुख खान के साथ डर फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

Image Credit: Instagram/@sridevi.kapoor

कंगना रनौत 
कंगना ने तीनों खान (सलमान, आमिर और शाहरुख) की फिल्मों को रिजेक्ट किया है. हालांकि वे खुद को SRK का फैन बताती हैं.

Image Credit: Instagram/@kanganaranaut

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here