रश्मि देसाई से श्वेता तिवारी तक, प्यार में बुरी तरह टूटा इन टीवी एक्ट्रेस का दिल
Image Credit: Instagram/@imrashamidesai
इन दिनों राखी सावंत आदिल दुर्रानी के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. राखी का दिल एक बार नहीं कई बार टूट चुका है.
आदिल से पहले राखी ने रितेश नाम के शख्स के साथ शादी की थी, जिन पर एक्ट्रेस ने चीटिंग का आरोप लगाया था.
Image Credit: Instagram/@rakhisawant25
श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की. एक्ट्रेस की दोनों शादी नहीं चली.
Image Credit: Instagram/@shweta.tiwari
2012 में नंदीश संधू से शादी करने वालीं रश्मि देसाई की शादी 4 साल चली थी. रश्मि का नाम सिद्धार्थ शुक्ला-अरहान खान से भी जुड़ा था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@imrashamidesai
आकांक्षा पुरी का दिल बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा तोड़ चुके हैं. घर में जाने से पहले उन्होंने आकांक्षा से ब्रेकअप कर लिया था.
Image Credit: Instagram/@akanksha8000
चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. 2019 में हुई शादी 2023 में टूट गई. राजीव से पहले चारू की सगाई नीरज गोस्वामी से हुई थी.
Image Credit: Instagram/@asopacharu
चाहत खन्ना की पहली शादी फरहान मिर्जा और दूसरी शादी भरत नरसिंघानी से हुई थी. एक्ट्रेस की दोनों ही शादी असफल रही.
mage Credit: Instagram/@chahattkhanna