कभी मिली शोहरत की बुलंदियां तो कभी गुमनामी का अंधेरा, मिलिए इन 8 कलाकारों से

Image Credit: Instagram/@simply.asin

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो पहचान बनाकर भी इंडस्ट्री से दूर हैं. पहला नाम एक्टर इमरान खान का है, जाने तू जाने ना या कट्टी बट्टी जैसी फिल्मों में से फैंस का दिल जीत चुके हैं. लेकिन आज फिल्मों में नहीं हैं. 

Image Credit: Instagram/@imrankhan

दूसरा नाम एक्ट्रेस जायरा वसीम का है, जिन्होंने दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से पहचान बनाई. लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने 18 साल की उम्र में इंडस्ट्री को अलविदा कहकर फैंस को चौंका दिया. 

Image Credit: Instagram/@aayesha_rajput_18

न केवल बॉलीवुड बल्कि टॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली असिन थोट्टूमकल ने 2016 में शादी करने के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा किया. 

Image Credit: Instagram/@simply.asin

विवाह में अपनी एक्टिंग से मशहूर अमृता राव ने आरजे अनमोल के साथ शादी करने का फैसला किया. इसके कुछ ही समय बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


Image Credit: Instagram/@amrita_rao_insta

दिग्गज अदाकारा मुमताज ने भी अपने पति मयूर माधवानी के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 


Image Credit: Instagram/@mumtaztheactress

आशिक बनाया आपने से फेमस हुईं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी आज इंडस्ट्री से गायब हैं. हालांकि उन्हें कई सेलिब्रेशन में देखा गया है. 

Image Credit: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

कई फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रिया सेन भी आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं उन्हें फैंस देखने के बेताब रहते हैं. 

Image Credit: Instagram/@riyasendv

सना खान ने अपना एक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला किया. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Image Credit: Instagram/@sanakhaan21

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

फिट होने के बावजूद पैरों में लगातार हो रहा है दर्द, न करें इसे इग्‍नोर

Click Here