पाकिस्तान में जन्मे ये सितारे भारत में बने स्टार, खूब कमाया नाम


Image Credit: Instagram/@tragedyking.dilipkumar

Heading 1

राज कपूर
बॉलीवुड के 'शोमैन' राज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. राज कपूर श्री 420, बॉबी, आवारा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Image Credit: Instagram/@rajkapoorsahab

सुनील दत्त 
बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त का जन्म नक्का खुर्द गांव में 6 जून 1929 को हुआ था. यह गांव पाकिस्तान के पंजाब का हिस्सा है.

Image Credit: Instagram/@sunil_duttsab

सुरेश ओबेरॉय 
बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबेरॉय का जन्म पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 17 दिसंबर 1946 को हुआ था.

Image Credit: Instagram/@actoroberoi

देव आनंद
देवानंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को गुरदासपुर (पाकिस्तान का नारोवाला जिला) में हुआ था. देव आनंद भारत-पाक के बंटवारे से पहले ही बंबई आ गए थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@evergreen_dev_anand

दिलीप कुमार
दिलीप कुमार का भी पुश्तैनी घर पाकिस्तान के पेशावर में है. शानदार काम के लिए एक्टर 'दादासाहेब फाल्के', 'पद्म भूषण' जैसे अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं.

Image Credit: Instagram/@tragedyking.dilipkumar

विनोद खन्ना 
अभिनेता विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. बंटवारे के बाद उनकी फैमिली शिफ्ट होकर मुंबई में रहने लगी थी.

Image Credit: Instagram/@vinodkhanna2506

अमरीश पुरी 
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. बतौर खलनायक अमरीश पुरी ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी.

Image Credit: Instagram/@amrish.puri_fanclub

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here