90s की वो सुपरस्टार, जो बॉलीवुड के बाद OTT पर हैं हिट

Heading 1

Image Credit: Instagram/@sushmitasen47

सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, काजोल और माधुरी दीक्षित अब भी बड़े पर्दे पर जैसी आकर्षक थीं, वैसी ही वे स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी हैं.

सुष्मिता ने 2020 में Disney+ Hotstar की क्राइम थ्रिलर 'आर्या' में अपने वेब डेब्यू के लिए भी काफी प्रशंसा जीती थी. वहीं अब उनकी JioCinema पर 'ताली' फैंस का दिल जीत रही है. 

Image Credit: Instagram/@sushmitasen47

Heading 2

Disney+ Hotstar की 'द ट्रायल' में, जो की अमेरिकी शो 'द गुड वाइफ' का एक रीमेक है इसमें काजोल के रोल की काफी तारीफ हो रही है. 

Image Credit: Instagram/@kajol

माधुरी दीक्षित ने 'द फेम गेम' नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@madhuridixitnene

90 के दशक की पॉपुलर अदाकारा रवीना टंडन ने Netflix पर क्राइम थ्रिलर 'अरण्यक' में डेब्यू किया, जिसमें वह दमदार पुलिसवाली की भूमिका में दिखीं. 

Image Credit: Instagram/@officialraveenatandon

'क़यामत से क़यामत तक,' 'डर', 'बोल राधा बोल,' 'इश्क़', 'हम हैं राही प्यार के', 'लुटेरे,' 'प्रतिबंध' और कई और हिट फ़िल्मों में भारत की स्वीटहार्ट बनीं जूही चावला  ने प्राइम वीडियो पर वेब शो 'हश हश' से फैंस का दिल जीत लिया.

Image Credit: Instagram/@iamjuhichawla

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here