826 करोड़ बजट, भारत में 130 तो वर्ल्डवाइड 6050 करोड़, विवादित है फिल्म
All Image Credit: Instagram/@oppenheimermovie
न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में हॉलीवुड मूवीज ने धमाल मचाया है.
ऐसी ही एक हॉलीवुड मूवी ओपेनहाइमर है, जिसने भारत में 130 करोड़ रु. तक की कमाई कर चुकी है.
ओपेनहाइमर ने 826 करोड़ रुपए के बजट में बनी और दुनियाभर में देखते ही देखते 6050 करोड़ रु. की कमाई अपने नाम कर दी.
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर वर्ल्ड वार टू की पृष्टभूमि पर बेस्ड है, जिसमें एक साइंटिस्ट क्वॉन्टम फिजिक्स के रहस्यों को समझने में मशगूल थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
फिल्म कंट्रोवर्सी का भी हिस्सा रही. दरअसल, ओपेनहाइमर में लीड एक्टर के इंटिमेट सीन के पास में भगवत गीता का नजर आती है, जो फैंस को गुस्सा दिला देती है.
ओपेनहाइमर में सिलियन मर्फी, फ्लोरेंस पुह अहम किरदार में नजर आए थे. जबकि क्रिस्टोफर नोलन ने इसे डायरेक्ट किया था.