ना कोई सर्जरी ना कोई मेकअप, नेचुरल ब्यूटी हैं ये 7 बॉलीवुड हसीनाएं

Image Credit: Instagram/@shraddhakapoor

इस लिस्ट में पहला नाम माधुरी दीक्षित का आता है. एक्ट्रेस ने सुंदर दिखने के लिए कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई. वो नेचुरली ही खूबसूरत हैं. 

Image Credit: Instagram/@madhuridixitnene

इसके बाद नंबर आता है आलिया भट्ट का. आलिया भी नेचुरली ब्यूटीफुल हैं. वे अपनी नो-मेकअप फोटो आए दिन शेयर करती हैं.

Image Credit: Instagram/@aliaabhatt 

यामी गौतम को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. यामी ने भी कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई है. बिना मेकअप के भी वे खूबसूरत दिखती हैं. 

Image Credit: Instagram/@yamigautam

जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंकाई ब्यूटी हैं. जैकलीन ने भी खूबसूरत दिखने के कभी किसी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा नहीं लिया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


Image Credit: Instagram/@jacquelienefernandez

करिश्मा कपूर ने भी कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई है. एक्ट्रेस मेकअप के बिना भी प्यारी दिखती हैं. इंस्टा पर उनकी ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं. 


Image Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

श्रद्धा कपूर को भला कैसे भूला जा सकता है, जो अपनी अधिकतर फोटो बिना मेकप वाली पोस्ट करती हैं. श्रद्धा नेचुरली ब्यूटीफुल हैं. 

Image Credit: Instagram/@shraddhakapoor

लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं कैटरीना कैफ. कैटरीना न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी नेचुरल ब्यूटी से भी लोगों को इम्प्रेस करती हैं.

Image Credit: Instagram/@katrinakaif

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

फिट होने के बावजूद पैरों में लगातार हो रहा है दर्द, न करें इसे इग्‍नोर

Click Here