बॉलीवुड की 7 एक्ट्रेसेस जो फिल्मों में टॉप, हिंदी में फ्लॉप

Image Credit: Instagram/@jacquelienefernandez

कैटरीना कैफ की शुरूआती फिल्मों में उनका ब्रिटिश एक्सेंट साफ नजर आता है. हालांकि वे अब भी परफेक्ट हिंदी नहीं बोल पातीं. 

Image Credit: Instagram/@katrinakaif

नर्गिस फाखरी का हाथ भी हिंदी में टाइट है. एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वे अपनी पहली फिल्म में क्या कर रही थीं.

Image Credit: Instagram/@nargisfakhri

मॉडल से एक्ट्रेस बनीं लिसा हेडन ने रास्कल्स से डेब्यू किया था. लिसा की हिंदी भी डांवाडोल है, जो उनके डायलॉग डिलीवरी में समझ आती है. 

Image Credit: Instagram/@lisahaydon

सनी लियोन वैसे तो पंजाबी हिंदू परिवार से आती हैं. लेकिन विदेश में रहने के कारण उनकी हिंदी भी कमजोर है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


Image Credit: Instagram/@sunnyleone

श्रीलंकाई पिता और मलेशियाई मां की बेटी जैकलीन फ़र्नांडिस भी कुछ हद तक ही हिंदी बोल पाती हैं.


Image Credit: Instagram/@jacquelienefernandez

2010 में एमी जैक्सन ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था. वह अब भी ठीक से हिंदी बोलना नहीं जानतीं. 

Image Credit: Instagram/@iamamyjackson

एली एवराम ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन सही हिंदी बोलना उन्हें आज भी नहीं आता. हालांकि वे इसे सीखने की कोशिश कर रही हैं.

Image Credit: Instagram/@elliavrram

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

फिट होने के बावजूद पैरों में लगातार हो रहा है दर्द, न करें इसे इग्‍नोर

Click Here