52 करोड़ की ओपनिंग, फिर भी फ्लॉप कहलाई आमिर खान की यह फिल्म

Image Credit: instagram/@tohthefilm

आमिर खान अपनी हर फिल्म के किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं और उनमें पूरी तरह डूब जाते हैं.

Image Credit: instagram/@aamirkhanproductions

आमिर खान की फिल्म पीके हो या 3 ईडियट्स या लगान और दंगल, सबमें एक्टिंग बेमिसाल रही है.

Image Credit: instagram/@aamirkhanproductions

2018 में आमिर खान की एक ऐसी फिल्म आई जिसने उनके एक्टिंग ब्लॉकबस्टर करियर को पटरी से ही उतार डाला.

Image Credit: instagram/@tohthefilm

2018 में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई. इसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: twitter/@katrinakaiffb

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में थे. 

Image Credit: instagram/@tohthefilm

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को जोरदार ओपनिंग लगी और इसने पहले दिन ही 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

Image Credit: twitter/@katrinakaiffb

बाद में फिल्म को लेकर बहुत ही खराब रिव्यू आए और फिल्म का कलेक्शन हर दिन के साथ गिरता ही चला गया.

Image Credit: instagram/@aamirkhandom

इस तरह लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 145 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

Image Credit: instagram/@tohthefilm

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here