52 करोड़ की ओपनिंग, फिर भी फ्लॉप कहलाई आमिर खान की यह फिल्म
Image Credit: instagram/@tohthefilm
आमिर खान अपनी हर फिल्म के किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं और उनमें पूरी तरह डूब जाते हैं.
Image Credit: instagram/@aamirkhanproductions
आमिर खान की फिल्म पीके हो या 3 ईडियट्स या लगान और दंगल, सबमें एक्टिंग बेमिसाल रही है.
Image Credit: instagram/@aamirkhanproductions
2018 में आमिर खान की एक ऐसी फिल्म आई जिसने उनके एक्टिंग ब्लॉकबस्टर करियर को पटरी से ही उतार डाला.
Image Credit: instagram/@tohthefilm
2018 में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई. इसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: twitter/@katrinakaiffb
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में थे.
Image Credit: instagram/@tohthefilm
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को जोरदार ओपनिंग लगी और इसने पहले दिन ही 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
Image Credit: twitter/@katrinakaiffb
बाद में फिल्म को लेकर बहुत ही खराब रिव्यू आए और फिल्म का कलेक्शन हर दिन के साथ गिरता ही चला गया.
Image Credit: instagram/@aamirkhandom
इस तरह लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 145 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
Image Credit: instagram/@tohthefilm