50 पार बॉक्स ऑफिस पर इन स्टार्स का राज, एक तो हैं 87 साल के सुपरस्टार

Heading 1

Image Credit: Instagram/@iamsrk

बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों राज चल रहा है. लेकिन इनमें खास बात यह है कि हीरो कोई जवान नहीं 50 पार एक्टर्स हैं. 

Image Credit: Instagram/@iamsrk

पहला नाम 57 साल के शाहरुख खान का है, जिनकी साल 2023 में जवान और पठान दोनों ही ब्लॉकबस्टर रही. 

Image Credit: Instagram/@iamsrk

Heading 2

दूसरे एक्टर सनी देओल हैं, जिनकी उम्र 65 साल है. वहीं उनकी गदर 2 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Image Credit: Instagram/@iamsunnydeol

तीसरे एक्टर 56 साल के अक्षय कुमार हैं, जो एक के बाद एक फिल्मों में अपने एक्शन और एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. वही उनकी OMG2 सुपरहिट रही. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@akshaykumar

चौथे एक्टर सुपरस्टार धर्मेंद्र है, जिनकी उम्र 87 साल है. वहीं भले ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी यंग एक्टर्स की फिल्म है. लेकिन जया बच्चन, शबाना आजमी और हीमैन की चर्चा जरुर हुई है. 

Image Credit: Instagram/@aapkadharam

पांचवे 57 साल के एक्टर सलमान खान हैं, जिनकी किसी का भाई किसी के जान हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 

Image Credit: Instagram/@beingsalmankhan

साल 2023 अभी खत्म नहीं हुआ है. दिवाली पर सलमान खान की टाइगर 3 तो क्रिसमस पर शाहरुख खान की डंकी धूम मचाने को तैयार है. 

Image Credit: Instagram/@beingsalmankhan

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here