फिल्म सेट पर आपस में भिड़ चुके हैं ये 10 सितारे, एक ने तो दूसरी एक्ट्रेस को मार दिया था थप्पड़ 

Image Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

सनी देओल और अनिल कपूर एक साथ जोशीले नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में दोनों के बीच कुछ अनबन हुई थी.

Image Credit: Instagram/@iamsunnydeol

फिल्म के एक सीन में सनी को अनिल कपूर का गला दबाने की एक्टिंग करनी थी, लेकिन खबरों की माने तो सनी सच में अनिल की गर्दन दबाने लगे थे.

Image Credit: Instagram/@anilskapoor

फिल्म प्यारे मोहन में ईशा देओल और अमृता राव ने साथ काम किया था. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच जमकर कोल्ड वॉर चली.

 Image Credit: Instagram/@imeshadeol

बात जब हद से गुजरी तब अमृता ने ईशा को कुछ भला बुरा बोल दिया. बताया जाता है कि गुस्से में आकर ईशा ने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 Image Credit: Instagram/@amrita_rao_insta

कहते हैं फिल्म अजनबी के दौरान बिपाशा और करीना के बीच कॉम्पिटिशन इस कदर था कि दोनों एक दूसरे को कमतर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं.

 Image Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

बाद में ये भी खबरें आईं कि करीना कपूर ने बिपाशा बसु को काली बिल्ली कह कर पुकारा है, जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई थी.

 Image Credit: Instagram/@bipashabasu

ऐसी अटकलें रही हैं कि एक समय करिश्मा कपूर और रवीना टंडन दोनों की लव लाइफ अजय देवगन के इर्द-गिर्द घूमा करती थी.

           Image Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

इसी दरम्यान दोनों एक फिल्म में साथ काम कर रही थीं, जिसके गाने को शूट करते समय दोनों के बीच जम कर जंग छिड़ी थी.

Image Credit: Instagram/@officialraveenatandon

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here