हॉस्पिटल में ड्यूटी, यूं तैयारी कर बनीं IAS

यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है. इसकी तैयारी में अभ्यर्थी दिन-रात लगे रहते हैं.

Image Credit: dr.anjali_ias

जानें ऐसी IAS महिला की सक्‍सेस स्‍टोरी, जिन्‍होंने हॉस्पिटल में ड्यूटी के साथ यूपीएससी की तैयारी की.

Image Credit: dr.anjali_ias

Image Credit: dr.anjali_ias

इनका नाम है अंजलि गर्ग. इनकी कहानी जानकर आप भी मोटिवेट हो जाएंगे.

Image Credit: dr.anjali_ias

जानकारी के मुताबिक, अंजलि गर्ग ने पहले नीट की परीक्षा पास की और फिर एमबीबीएस में एडमिशन लिया.

लेकिन एमबीबीएस की तीसरे साल में अंजलि का नजरिया बदला और उनका झुकाव आईएएस की तरफ हुआ.

Image Credit: dr.anjali_ias

अंजलि अस्पताल में 12 घंटे की नाइट ड्यूटी करनेके बाद कोचिंग जाती थी.

Image Credit: dr.anjali_ias

अंजलि के लिए ये सफर आसान नहीं था, क्योंकि उनका बैकग्राउंड मेडिकल फील्ड से था.

Image Credit: dr.anjali_ias

अंजलि ने जब पहला अटेंप्ट दिया, तो वो असफल रहीं. हालांकि वो हार मानने वालों में से नही थीं.

Image Credit: dr.anjali_ias

अंजलि ने फिर कोशिश की. इस बार उन्हें सफलता हाथ लगी.

Image Credit: dr.anjali_ias

उन्होंने 79वीं रैंक हासिल की, जिससे वे एक IAS (आईएएस) अधिकारी बन गईं.

Image Credit: dr.anjali_ias

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

'ब्यूटी विद ब्रेन' हैं ये IAS, 6वें प्रयास में किया UPSC क्रैक

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

Top 7 IIT कौन से हैं? 

Click Here