टॉप 5 फॉरेन लैंग्‍वेज, सीखने से करियर में लग जाएंगे चार-चांद

फॉरेन लैंग्वेज सीखने से नौकरियों के अवसर व करियर में उन्‍नति के रास्‍ते खुल जाते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

जानें ऐसे टॉप 5 फॉरेन लैंग्वेज के बारे में, जिनका कोर्स करने से आपको फायदा ही फायदा होगा-

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

फ्रेंच सीखें. 30 से ज्यादा देशों में बोली जाती है. इंग्लिश के बाद दुनिया की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली फॉरेन लैंग्वेज है. 

Image Credit:  Unsplash

जर्मन सीखें. यह लैंग्वेज जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड जैसे देशों की ऑफिशियल लैंग्वेज है. फ्रेंच के बाद सबसे ज्‍यादा इसे सीखा जाता है.

फ्रेंच और जर्मन के बाद स्पेनिश लैंग्वेज लोकप्रिय है. इसे सीखने से टूरिज्म, फॉरेन सर्विस, बीपीओ में जॉब, ट्रांसलेशन वर्क, टीचिंग आदि कर सकते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

चीन एक विशाल मार्केट बन चुका है और कई इंटरनेशनल कंपनियां ऐसे लोगों को काम पर रखना चाहती हैं जो चाइनीज बोलते हों. 

Image Credit:  Unsplash

विभिन्न जापानी कंपनियों के साथ कारोबार से अब हमारे देश में जैपनीज लैंग्वेज के एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ रही है

Image Credit:  Unsplash

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

बच्‍चे की राइटिंग कैसे सुधारें

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट यहां चेक करें

Click Here