बिना डिग्री-रिज्यूमे के  नौकरियां, क्‍या है ये ट्रेंड?

प्राइवेट हो या सरकारी, दोनों जगहों की नौकरियों में कॉलेज डिग्रियों की जरूरत होती है.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन अब बिना कॉलेज डिग्री और रेज्युमे के भी लाखों की नौकरी मिलना संभव है. ये नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

सोशल मीडिया पर कुछ कंपनियां टैलेंट और स्किल्स को देखकर लोगों को नौकरियां दे रही हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास काबिलीयत और स्किल्स दोनों हैं, तो इन कंपनियों के लिए कॉलेज की डिग्रियों की कोई अहमियत नहीं है.

इस राह पर सिर्फ छोटे स्टार्ट्अप कंपनियां नहीं, बल्कि कई बड़ी टेक कंपनियां भी चलना शुरू कर चुकी हैं.

Image Credit:  Unsplash

सोशल मीडिया पर इस ओर सबका ध्यान तब गया जब Smallest.ai के संस्थापक सुदर्शन कामथ ने एक X पोस्ट पर वैकेंसी निकाली.

Image Credit:  Unsplash

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि कॉलेज मायने नहीं रखता और ना ही रेज्युमे की जरुरत है.

Image Credit:  Unsplash

ऐसे ही कई टेक कंपनियां भी स्किल-बेस्ड हायरिंग को बढ़ावा दे रही हैं.

Image Credit:  Unsplash

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 जॉब्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 30% कंपनियां स्किल्स-बेस्ड हायरिंग को अपना रही हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

बच्‍चे की राइटिंग कैसे सुधारें

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट यहां चेक करें

Click Here