अपने रिज्‍यूम में रखें ये बातें, तुरंत मिल जाएगी नौकरी

Story created by Shikha Sharma

05/12/2024

Image Credit : Lexica

अपने रिज्यूमे का लेआउट ऐसा रखें, जो पढ़ने में आसान और प्रोफेशन नजर आए. अनावश्‍यक कलर और मुश्किल डिज़ाइन से बचें.

Image Credit : Lexica

रिज्‍यूमे में सिर्फ वही जानकारी दें, जो नौकरी से जुड़ी हो. अनावश्यक डिटेल से रिज्यूमे को लंबा करने से बचें.

Image Credit : Lexica

अपने की स्किल्‍स और अचीवमेंट्स को साफ-सुथरे पॉइंट्स में हाइलाइट करें, ताकि इम्‍प्‍लोयर को तुरंत दिख सके.

Image Credit : Lexica

हर नौकरी के लिए अपना रिज्यूमे कस्टमाइज करें, ताकि यह रिलेटेड रोल के लिए सही दिखे.

Image Credit : Lexica

अपनी जिम्मेदारियों और अचीवमेंट्स को प्‍वाइंट के साथ बताएं, जैसे "10% सेल्स बढ़ाई" या "आप 5 टीम मेंम्‍बर्स को लीड करते हैं."

Image Credit : Unsplash

रिज्यूमे में सही ग्रामर और आसान लैंग्‍वेज यूज करें. ग‍लतियां इम्‍प्‍लोयर पर गलत असर डाल सकती हैं.

Image Credit : Myntra

अपनी एजुकेशन और डिग्री को डेट के साथ बताएं. अपनी लेटेस्‍ट क्‍वालिफिकेशन पहले लिखें.

Image Credit : Lexica

इर्म्‍पोटेंट सर्टिफिकेट और अपने LinkedIn या पोर्टफोलियो का लिंक रिज्‍यूमे में शामिल करें, ताकि इम्‍प्‍लोयर ज्यादा जान सके.

Image Credit : Unsplash

रिज्यूमे को 1-2 पेज तक लीमिट रखें. कम शब्‍दों में जानकारी दें, लेकिन अपनी लीमिट्स को भी क्लियर कर दें.

Image Credit : Unsplash

अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर, और पता क्लियर तरीके से लिखें, ताकि इम्‍प्‍लोयर आसानी से नकगते संपर्क कर सके.

और देखें

 जानें Board Exam में अच्छे मार्क्स लाने के लिए सुबह की पढ़ाई क्यों हैं जरूरी? 

 स्‍टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी है टाइम मैनेजमेंट 

 एयर पॉल्‍यूशन से खुद को बचाने के लिए क्‍या करें स्‍टूडेंट्स? 

 योगा करने से स्टूडेंट्स को होते हैं ये बेहतरीन फायदे 

Click Here