एयर पॉल्‍यूशन से खुद को बचाने के लिए क्‍या करें स्‍टूडेंट्स?

Story Created By: Shikha Sharma

वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, खासकर छात्रों के लिए, लेकिन कुछ आसान बातों का ध्‍यान रखकर आप इससे बच सकते हैं.

Image Credit: Lexica

वायु प्रदूषण के दौरान हानिकारक कणों से बचने के लिए बाहर जाते समय मास्क पहनें.

Image Credit: Lexica

एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) देखते रहें, ताकि एयर कंडीशन के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे.

Image Credit: Lexica

पॉल्‍यूशन अधिक होने पर हैवी ट्रैफिक वाले एरिया में जाने से बचें.

Image Credit: Lexica

अधिक पॉल्‍यूशन के समय खिड़कियां बंद रखें और घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.

Image Credit: Lexica

इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट लें और खूब पानी पिएं.

Image Credit: Unsplash

बाहर से आने के बाद हाथ धोना और नहाना ज़रूरी है, ताकि स्किन और बालों से प्रदूषक हट सकें.

Image Credit: Lexica

फुल स्‍लीव्‍स वाले कपड़े पहनें और कैप लगाएं, ताकि स्किन और बाल सुरक्षित रहें.

Image Credit: Lexica

पार्क जैसे हरे-भरे स्थानों पर समय बिताना आपको ताजगी देगा.

Image Credit: Lexica

रेगुलर एक्‍सरसाइज और नींद जैसी हेल्‍दी आदतें अपनाने से ओवरऑल इम्‍यूनिटी में वृद्धि होती है.

Image Credit: Lexica

योगा करने से स्टूडेंट्स को होते हैं ये बेहतरीन फायदे

Click Here