Byline: Aishwarya Gupta

29/11/2024

जानें Board Exam में अच्छे मार्क्स लाने के लिए सुबह की पढ़ाई क्यों हैं जरूरी?

Image credit: Unsplash

बच्चों के बोर्ड के एग्जाम नजदीक आ रहे हैं, कई स्कूलों में तो शुरू भी हो गए हैं. ऐसे में हर बच्चा इस टाइम मन लगा कर पढ़ाई कर रहा है. 

Image credit: Unsplash

आजकल के स्‍टूडेंट्स समझते हैं कि देर रात तक जागकर पढ़ाई करने से उन्हें सब याद रहेगा, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. सुबह की पढ़ाई के कई फायदे हैं. 

Image credit: Unsplash

इससे बच्‍चों में कंसंट्रेशन पावर बढ़ती है. इससे बादाम खाने की भी जरूरत नहीं पड़ती. क्‍योंकि सुबह कोई भी चीज याद करने से वो हमेशा के ल‍िए द‍िमाग में बैठ जाती है. 

Image credit: Unsplash

सुबह का समय पढ़ाई के अनुकूल होता है. इस समय घर का वातावरण एकदम शांत होता है. इससे पढ़ाई पर भी अच्छे से ध्यान लगाया जा सकता है.

Image credit: Unsplash

सुबह पढ़ने से याददाश्त मजबूत होती है. साथ ही सोकर उठने के बाद दि‍माग अधिक एक्टिव रहता है और नई जानकारी को ज्‍यादा कैप्‍चर कर पाता है.

Image credit: Unsplash

इसके अलावा एग्‍जाम के समय सुबह उठकर पढ़ाई करने से र‍िवीजन बेहतर तरीके से हो पाता है. साथ ही बच्‍चों में किसी भी सिचुएशन को हैंडल करने की क्षमता विकस‍ित होती है.

Image credit: Unsplash

वहीं, रोजाना सुबह उठने से बच्‍चों को कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं. इससे उनके मन में क‍िसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं होता.

Image credit: Unsplash

एग्जाम के वक्त सुबह की पढ़ाई काफी मददगार होती है. बादाम केवल पोषण प्रदान करता है. लेकिन द‍िमाग को तेज और ध्यान केंद्रित करने के लिए अभ्यास और पढ़ाई जरूरी है. 

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके

इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here