Byline: Shikha Sharma

29/11/2024

स्‍टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी है टाइम मैनेजमेंट

Image credit: Lexica

छोटे और बड़े दोनों लक्ष्य तय करें. बड़े कामों को छोटे, मैनेज करने के हिसाब से बांटें और उन्हें डेडलाइन और महत्व के आधार पर प्राथमिकता दें.

Image credit: Lexica

वीकली स्‍टडी टाइम टेबल तैयार करें, जिसमें हर सब्‍जेक्‍ट या काम के लिए स्‍पेशल टाइम मिल सके. इस योजना का पालन करने से आप ट्रैक पर बने रहेंगे.

Image credit: Unsplash

डेडलाइंस, एग्‍जाम और जरूरी कामों को ट्रैक करने के लिए प्लानर या डिजिटल कैलेंडर यूज करें.

Image credit: Lexica

एक समय में केवल एक काम पर ध्‍यान दें. मल्टीटास्किंग से आपका रिजल्‍ट प्रभावित हो सकता है.

Image credit: Unsplash

बड़े असाइनमेंट को छोटे हिस्सों में बांटें. एक बार में एक सेक्शन पूरा करने से काम कम बोझिल लगता है और प्रेरणा बनाए रखता है.

पढ़ाई के लिए एक शांत माहौल बनाएं. नोटिफिकेशन्स, सोशल मीडिया या अन्य चीजों को बंद कर दें, जो आपका ध्यान भटका सकती हैं.

Image credit: Unsplash

Image credit: Lexica

अपनी टू-डू लिस्ट का उपयोग करके कामों को प्राथमिकता दें. सबसे महत्वपूर्ण काम पहले करें.

Image credit: Lexica

खुद को ओवरवर्क न करें. स्‍टडी सेशन के दौरान रेगुलर ब्रेक लेने से ध्यान बनाए रखने में मदद मिलती है और बर्नआउट से बचाव होता है.

Image credit: Lexica

अपने स्‍टडी मटेरियल, नोट्स और असाइनमेंट को व्यवस्थित रखें. इससे जानकारी तलाशने में टाइम की बचत होती है.

और देखें

 img चालाक आदमी कौन होता है? 

 शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का बढ़िया स्रोत है ये 1 चीज़, खाएं रोज़ाना 

कैसे करें इलेक्ट्रिक केतली की सफाई

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Image credit: Unsplash

Click Here