बच्चों को अंग्रेजी कैसे सिखाएं?
Story created by Renu Chouhan
24/03/2025 भारत में आज भी बहुत बड़ी आबादी को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं है. क्योंकि हम हिंदी भाषा के साथ पले-बड़े हैं. लेकिन आजकल किताबों की पढ़ाई हिंदी से पहले अंग्रेजी से शुरू होती है.
Image Credit: Unsplash
अब मुश्किल ये है कि बच्चों को सिखाने के लिए पैरेंट्स को उनसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
अगर आप भी इसी सिचुएशन में हैं तो आपको यहां कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को अंग्रेजी भाषा आसानी से सिखा सकते हैं.
1. शुरुआत खेल से - अंग्रेजी को विषय नहीं बल्कि गेम की तरह बच्चों को खिलाना होगा. खेल-खेल में abcd बोलना सिखाना होगा.
Image Credit: Unsplash
2. साउंड - बच्चे को abcd बोलना आ जाए फिर साउंड यानी फॉनिक साउंड पर काम करना होगा. जैसे A-ऐ, B-ब, C-क, D-ड.
Image Credit: Unsplash
3. कहानियां - फॉनिक साउंड के साथ बच्चों को अंग्रेजी में कहानियां सुनानी होंगी, ताकि वो चित्रों को अंग्रेजी भाषा के साथ दिमाग में सोच सकें.
Image Credit: Unsplash
4. पिक्चर - कहानियां भी बोरिंग शब्दों वाली नहीं पिक्चरों वाली लेनी हैं, जिसमें बच्चे को सबकुछ फोटो को देखकर खुद से समझ पाए.
Image Credit: Unsplash
5. नियम से - आपको रोज़ाना तय समय पर अंग्रेजी को पढ़ाना है, और पहले खुद भी प्रैक्टिस करनी है, ये काम नियम से होगा तभी बच्चे को आदत होगी.
Image Credit: Unsplash
6. छोटी-मोटी बातें - बच्चे से रोज़ाना छोटी-मोटी बातें अंग्रेजी में करनी हैं, शुरुआत में ग्रामर भूल भी जाए तो चलेगा. जैसे may I go to washroom?...के बजाय mamma washroom.
Image Credit: Unsplash
7. मोबाइल - आप मोबाइल देखेंगे तो बच्चा भी देखेगा. बस आपको यहीं मोबाइल में हिंदी के बजाय अंग्रेजी भाषा में उसकी पसंद की चीज़ें दिखानी हैं.
Image Credit: Unsplash
नोट - ये प्रोसेस धीमा है लेकिन हर दिन इंप्रूवमेंट आपको दिखेगी. हर मौके पर आपको बच्चे को शाबाशी देना है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here