बच्चों को घर पर कैसे पढ़ाएं?
Story created by Renu Chouhan
21/03/2025
स्कूल से बाद बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी घर पर मौजूद पैरेंट्स की होती है. लेकिन पैरेंट्स के लिए भी यही चैलेंज होता है कि बच्चा स्कूल में तो पढ़ लेता है लेकिन घर पर नहीं.
Image Credit: Unsplash
अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको बच्चों को घर पढ़ाने के कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. शेड्यूल बनाएं - आप बच्चे को किसी भी वक्त नहीं बल्कि रोज़ाना एक तय समय पर पढ़ाएं. इससे बच्चे को धीरे-धीरे आदत होगी कि उसे इस समय पढ़ाई करनी है.
2. टाइमटेबल बनाए - वक्त तय करने के बाद टाइमटेबल बनाएं, ताकि आप और बच्चा दोनों ही तैयार रहें कि आज क्या पढ़ना है.
Image Credit: Unsplash
3. सिर्फ पढ़ाई ही नहीं - हफ्ते में एक दिन मस्ती वाली पढ़ाई कराएं, यानी बोरिंग रूटीन न फॉलो करके खेल-खेल में पढ़ाएं.
Image Credit: Unsplash
4. पढ़ने की जगह - बच्चे के लिए पढ़ने की एक जगह बनाएं, इससे घर पर पढ़ाई का अच्छा एनवायरमेंट बनेगा और बच्चे का पढ़ने का मन करेगा.
Image Credit: Unsplash
5. आसान तरीका - हर बच्चे का पढ़ने का तरीका अलग-अलग होता है. आपका बच्चा जैसे समझता है उसे वैसे पढ़ाएं.
Image Credit: Unsplash
6. शुरुआत कैसे करें - शुरुआत का पहला महीना आप छोटे बच्चों को खिलौने या DIY तरीके से पढ़ाएं, यानी बोरिंग न हो.
Image Credit: Unsplash
7. कंट्रोल करें - बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत धैर्य की जरूरत पड़ती है. इसीलिए अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें, और बच्चों को मारे नहीं. क्योंकि डर से बच्चा कभी कुछ नहीं सीख पाएगा.
Image Credit: Unsplash
और देखें
2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here