बच्‍चों को पढ़ने के लिए कैसे मोटिवेट करें 

पेरेंट्स तब परेशान हो जाते हैं जब बच्‍चे पढ़ना नहीं चाहते. पढ़ाने बिठाओ तो उनका मन ही नहीं लगता. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या किया जाए कि बच्‍चा पढ़ने में मन लगाए

Image Credit:  Unsplash

बच्चे को डांटे-मारे नहीं. उसे समझाएं और पढ़ने के महत्‍व के बारे में बताएं. उसे उन लोगों के उदाहरण दें जो बच्‍चे को अच्‍छे लगते हों. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

कई बार बच्‍चे की ठीक से नींद ना पूरी होने के कारण उसका किसी काम में मन नहीं लगता. इसलिए बच्‍चे को कम से कम 8 से 10 घंटे की नींद लेने दें। उसका लाइफस्‍टाइल ठीक करें.

Image Credit:  Unsplash

अक्सर बच्चे नंबर कम आने से बुरा महसूस करते हैं और उनका आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है. ऐसे में बच्चों को बताएं कि हारने का मतलब रुकना नहीं बल्कि आगे बढ़ना है. 

बच्चों के साथ बातचीत करना जरूरी है. कभी-कभी बच्चे अपने साथ हो रही गलत चीजों को दूसरे से शेयर नहीं कर पाते और तनाव का शिकार हो जाते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

बच्चे को खुद पढ़ाएं और उसकी होमवर्क में हेल्‍प करें. इससे बच्चे जल्दी सीखते हैं. उसके साथ पूरे टाइम बैठे रहें.

Image Credit:  Unsplash

बच्चे का टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करने के लिए प्रेरित करें. टाइम टेबल में खेलकूद, खाने-पीने का समय, सोने का समय निर्धारित होना चाहिए. 

Image Credit:  Unsplash

बच्चों की सराहना बहुत जरूरी है. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. छोटी-छोटी चीजों पर बच्चों की तारीफ करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

बच्‍चे की राइटिंग कैसे सुधारें

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट यहां चेक करें

Click Here