घर पर इंग्लिश स्पीकिंग कैसे इंप्रूव करें
Image Credit: Pexels
अगर आप इंग्लिश बोलना सीख रहे हैं तो ये भाषा अच्छे से बोलने के लिए इसकी निरंतर प्रेक्टिस जरूरी है.
Image Credit: Pexels
जानें ऐसे टिप्स जिनकी मदद से इंग्लिश स्पीकिंग और इंप्रूव हो सकती है.
Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels
अंग्रेजी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं. जैसे आप हिंदी बोलते हैं उसी तरह हर बात इंग्लिश में करने की कोशिश करें.
यहां तक की टीवी शो भी अंग्रेजी में देखें. अंग्रेजी किताबें व अंग्रेेेजी अखबार पढ़ें.
Image Credit: Pexels
जो लोग भी आपके आसपास हों उनसे अंग्रेजी में बातें करें. राह चलते और कहीं घूमते-फिरते भी बातचीत के लिए अंग्रेजी का प्रयोग करें.
Image Credit: Pexels
उच्चारण पर खास ध्यान दें. इसके लिए जोर-जोर से बोलकर शब्दों को पढ़ें.
Image Credit: Pexels
अगर कोई आपकी इंग्लिश में कमी बताकर उसे सुधारने की कोशिश करे तो उसे अन्यथा ना लें. बल्कि खुुद को इंग्लिश का स्टूडेंट समझकर उसे एक्सेेेप्ट करें.
Image Credit: Unsplash
फ्लूएंट अंग्रेजी बोलते हुए ग्रामर उतना मायने नहीं रखती. इसलिए धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते हुए ग्रामर पर ना अटकें.
Image Credit: Unsplash
अगर आपको घर में कोई ऐसा नहीं मिल रहा जिससे अंग्रेजी में बात करें तो तकनीक के इस समय में इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं.
Image Credit: Pexels
चाहें तो वर्चुअल टीचर की सहायता से या अंग्रेजी सीख रहे लोगों के ग्रुप को ज्वाइन करके लाभ उठा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
10 काम जिससे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें किफायती फोन
Click Here