अगर Exam में आ जाए Tough Questions, तो ऐसे करें इन्‍हें डील

Story created by Shikha Sharma

06/03/2025

बोर्ड एग्‍जाम का दौर चल रहा है. इस दौरान परीक्षा में कौन-सा सवाल आपसे पूछा जाएगा, ये तो पेपर हाथ में आने के बाद ही पता चलता है.

Image Credit:  Unsplash

अगर परीक्षा में मुश्किल सवालों से निपटने को लेकर आप तनाव में हैं, तो आइए आपको बताते हैं इस मुश्किल दौर से पार पाने के टिप्‍स.

Image Credit:  Lexica

कठिन सवाल देखकर घबराएं नहीं. शांत रहें और खुद पर विश्वास रखें.  हड़बड़ाहट में आप सवालों के गलत जवाब दे सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

सवालों को ध्यान से पढ़ें और समझें कि वास्तव में आपसे क्या पूछा जा रहा है. छोटे-छोटे हिस्‍सों में सवाल तोड़कर जवाब दें.

Image Credit:  Unsplash

पहले सवाल से जुड़ी हर जानकारी को याद करें उसके बाद जवाब देना शुरू करें.

Image Credit:  Lexica

Image Credit:  Lexica

कठिन सवालों का जवाब देने में अधिक समय न लगाएं. अगर आप किसी सवाल पर अटक गए हैं, तो उसे छोड़कर आगे बढ़ें.

कठिन प्रश्नों को हल करने का सबसे अच्छा तरीका है प्रैक्टिस करना है.

Image Credit:  Lexica

ग्रुप स्‍टडी करें. अन्य छात्रों के साथ अध्ययन करने से आपको कठिन प्रश्नों को समझने में मदद मिल सकती है.

Image Credit:  Unsplash

टीचर्स से मदद लें: अगर आपको किसी सवाल को समझने में परेशानी हो रही है, तो अपने टीचर की मदद लें.

Image Credit:  Lexica

और देखें

Holi पर है घूमने का प्‍लान, तो साथ रखें ये चीजें, वरना..

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Click Here