@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

Holi पर है घूमने का प्‍लान, तो साथ रखें ये चीजें, वरना...

06/03/2025

Image credit: Lexica

होली का त्योहार भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और इस त्योहार का मजा लेने के लिए लोग दूर-दूर तक घूमने जाते हैं.

Image credit: Lexica

अगर आप भी होली पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी चीजों को अपने साथ ले जाना न भूलें.

Image credit: Unsplash

होली खेलने के लिए सबसे जरूरी है पुराने कपड़े. इसलिए, ट्रेवल के दौरान अपने बैक में कुछ पुराने कपड़े जरूर लेकर जाएं.

पुराने कपड़े

Image credit: Unsplash

होली के कलर स्किन और बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इसलिए, अपनी स्किन और बालों को बचाने के लिए सनस्क्रीन और नारियल का तेल लगाना न भूलें.

सनस्क्रीन और कोकोनट ऑयल

Image credit: Unsplash

होली के दौरान धूप और कलर्स आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए, अपनी आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस और टोपी पहनना न भूलें.

सनग्लासेस और टोपी

Image credit: Unsplash

होली पर पानी आपका मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक टूल को खराब कर सकता है. इसलिए साथ वाटरप्रूफ पाउच जरूर रखें.

वाटरप्रूफ पाउच

Image credit: Unsplash

होली पर लोग पानी भी यूज करते हैं. ऐसे में अपने गीले कपड़ों और अन्य सामानों को रखने के लिए एक्‍स्‍ट्रा प्लास्टिक बैग साथ रखें.

एक्‍स्‍ट्रा प्लास्टिक बैग

Image credit: Unsplash

होली की मस्‍ती कई बार आपको चोट भी पहुंचा सकती है. किसी भी एमरजेंसी से निपटने के लिए अपने पास फर्स्‍ट एड बॉक्‍स जरूर रखें.

फर्स्‍ट एड बॉक्‍स

Image credit: Lexica

होली के खास पलों को कैद करने के लिए कैमरा अपने साथ जरूर रखें.

कैमरा

और देखें

 दूध जल्दी खराब होने से बचाने के 7 आसान टिप्स 

Click here