10वीं के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें?
Image Credit: Pexels
10वीं के बाद छात्रों के सामने यही सवाल होता है कि वह कौन सी स्ट्रीम लेंगे. ऑर्ट्स, कॉमर्स या साइंस विषयों में से एक चुनना होता है.
Image Credit: Pexels
अक्सर छात्र इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं कि कौन-सी स्ट्रीम उनके लिए बेहतर रहेगी.
Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels
सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि तीनों ही स्ट्रीम यानी आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के बाद इनसे संबंधित करियर ऑप्शन खुलते हैं.
स्ट्रीम चुनना इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस फील्ड में करियर बनाना है.
Image Credit: Pexels
जैसे अगर आप डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट या टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोई करियर बनाना चाहते हैं, तो साइंस स्ट्रीम आपके लिए बेहतर होगी.
Image Credit: Pexels
साइंस में भी PCM और PCB का विकल्प रहता है. इन स्ट्रीम्स को लेते हैं तो वैकल्पिक विषय के तौर पर भी सब्जेक्ट चुनने की छूट रहती है.
Image Credit: Pexels
जैसे अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और PCB लेते हैं, लेकिन मैथ्स पढ़ने का मन है और मैथ्स से जुड़े करियर ऑप्शन खुले रखने हैं तो एक्सट्रा मैथ्स सब्जेक्ट ले सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
अगर आपका लक्ष्य सीए, सीएस, एमबीए, बैंकिंग या फाइनेंस सेक्टर में जाना है, तो कॉमर्स ले सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
अगर आपको प्रशासनिक सेवाओं, पत्रकारिता, वकालत, साइकोलॉजी, डिजाइनिंग में रुचि है, तो आर्ट्स स्ट्रीम बेहतर होगी.
Image Credit: Pexels
10वीं के रिजल्ट का एनालिसिस करके भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं. इसके अलावा माता-पिता, टीचर व करियर काउंसलर की मदद ले सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
10 काम जिससे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें किफायती फोन
Click Here