किस देश का नेशनल एनिमल है गधा? 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            गधा मेहनत के काम करने के लिए पाला जाता है. अक्सर गधे को लेकर कई जुमले भी आपने सुने होंगे.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कुछ जगहों पर गधों को सवारी भी की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि गधा बिना दिमाग लगाए काम करता रहता है
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            लेकिन क्या आप जानते हैं गधा एक देश का नेशनल ऐनिमल भी है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ये देश है कैटलोनिया, जो स्पेन के पास है. यहां का अनौपचारिक राष्ट्रीय पशु "गधा" है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कैटलोनिया देश 2017 में स्पेन से अलग होकर एक स्वघोषित देश बना है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कैटलोनिया ने अपने देश में पाए जाने वाले Catalan donkey को स्वतंत्रता का प्रतीक भी माना है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बता दें के गधे कई नस्ल के पाए जाते हैं. कैटेलन गधा 120 से 140 सेंटीमीटर तक लंबा हो सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ये हल्के भूरे रंग के होते हैंं, जबकि  चेहरा काला होता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
                            
            
                            
                            
            
                            10 काम जिससे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
                            
            
                            
                            
            
                            iPhone 16e: तस्वीरों में देखें किफायती फोन
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here