T20 वर्ल्ड कप में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ी

Content Credit: Nishtha Brat Image Credit: ICC/Instagram

दुनिया भर में कई खिलाड़ी हैं जो T20 वर्ल्ड कप में 2 टीमों के लिए खेल चुके हैं.

टी20 विश्व कप 

ICC/X

खास लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया में जन्में डर्क नैनेस का आता है. 

डर्क नैनेस

ICC/X

नैनेस T20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए शिरकत कर चुके हैं.

डर्क नैनेस

ICC/X

रीलोफ वान डर मर्व भी T20 वर्ल्ड कप में 2 टीमों के लिए शिरकत कर चुके हैं.

रीलोफ वान डर मर्व

@dhaikilokatweet/X

मर्व ने पहले दक्षिण अफ्रीका की सेवा की. उसके बाद नीदरलैंड के लिए भी खेलने में कामयाब रहे.

रीलोफ वान डर मर्व

@Sports_Himanshu/X

खास लिस्ट में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड विसे का भी नाम आता है.

डेविड विसे

@BasitSubhani/X

विसे ने पहले अपनी टीम अफ्रीका के लिए डेब्यू किया. उसके बाद नामीबियाई टीम में भी जगह बनाई.

डेविड विसे

@Werries_/X

मार्क चैपमैन हांगकांग के लिए खेलने के बाद मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के लिए शिरकत कर रहे हैं.

मार्क चैपमैन

@ImTanujSingh\X

नया नाम कोरी एंडरसन का है. एंडरसन न्यूजीलैंड के बाद अब यूएसए की टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

कोरी एंडरसन 

@ICC/X

और देखें


IPL 2024 Award List: जानिए किसे मिले कौन सा अवॉर्ड

IPL 2024: इन पांच युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन मचाई धूम

ट्रॉफी के साथ श्रेयस अय्यर ने शेयर की तस्वीर

T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम

https://ndtv.in/sports/