Parineeti-Raghav की रॉयल वेडिंग की अब तक की Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा इस वीकेंड झीलों की नगरी उदयपुर में शादी करने वाले हैं.

@Instagram/parineetichopra

राघव और परिणीति की शादी राजस्थान के उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में होने जा रही है. दोनों की शादी की तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही हैं.

@Instagram/parineetichopra

अब खबर आ रही है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं. दोनों का बैंड बाजे के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.

परिणीति चोपड़ा रेड को-ऑर्ड सेट में नज़र आईं, वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं. 

इसी के साथ राघव चड्ढा को भी उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया. वह ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. 

आपको बता दें, परिणीति के साथ उनके पापा पवन चोपड़ा, मां रीना चोपड़ा और दोनों भाई भी उदयपुर पहुंच चुके हैं. 

परिणीति और राघव के वेलकम के लिए उदयपुर एयरपोर्ट को बेहद खूबसूरती से सजाया गया.  एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाया गया है, फूलों की डेकोरेशन की गई है. 

इतना ही नहीं, उदयपुर एयरपोर्ट पर परिणीति और राघव को विश करते हुए होर्डिंग भी लगाई गई हैं.

लेक के बीचों बीच स्थित होटल ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा और उनके गेस्ट ठहरेंगे. इस होटल की खूबसूरती कमाल की है. 

और देखें

रक्षाबंधन पर इन सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार

ग्रीन साड़ी में Janhvi Kapoor का गॉर्जियस और एलिगेंट लुक देख फैंस बोले "सच में बवाल हैं आप"


Kriti Sanon ने खोला अपना प्रोडक्शन हाउस, शेयर किया इमोशनल मैसेज

Parineeti and Raghav Wedding: बैंड-बाजे से होगा उदयपुर एयरपोर्ट पर कपल का वेलकम

Click Here