Kriti Sanon ने खोला अपना प्रोडक्शन हाउस, शेयर किया इमोशनल मैसेज, एक्ट्रेस आज करेंगी स्पेशल अनाउंसमेंट
@Instagram/kritisanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
@Instagram/kritisanon
कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं.
@Instagram/kritisanon
अब हाल ही में कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर एक गुड न्यूज दी है.
@Instagram/kritisanon
कृति सेनन ने बताया कि वह जल्द बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का टीजर शेयर किया.
@Instagram/kritisanon
पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "दिल और बडे़ सपनों के साथ आखिरकार ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं."
@Instagram/kritisanon
आपको बता दें, कृति सेनन ने ये भी रिवील किया कि वह जल्द कुछ खास अनाउंसमेंट करने वाली हैं.
@Instagram/kritisanon
वर्कफ्रंट की बात करें, तो कृति सेनन हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ नजर आई थीं.
@Instagram/kritisanon
वहीं, कृति सेनन जल्द ही शाहिद कपूर के साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगी. जिसके नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है.
@Instagram/kritisanon
और देखें
Raveena की बेटी Rasha और Ajay Devgan के भांजे Bollywood में करेंगे डेब्यू
कैमरा के सामने HARDIK PANDYA संग रोमांटिक हुईं वाइफ NATASA
Deepika Padukone ने शेयर की फिल्म 'Fighter' की पहली झलक
फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय करते दिखे Karan Deol और वाइफ Drisha
Click Here