@Instagram/janhvikapoor
ग्रीन साड़ी में Janhvi Kapoor का गॉर्जियस और एलिगेंट लुक देख फैंस बोले "सच में बवाल हैं आप"
बॉलीवुड की खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेसेस में से एक जान्हवी कपूर हमेशा अपने किलर लुक्स की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
@Instagram/janhvikapoor
एक्ट्रेस आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आती हैं.
@Instagram/janhvikapoor
हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गई हैं.
@Instagram/janhvikapoor
तस्वीरों में एक्ट्रेस को ग्रीन साड़ी और ब्लू ब्लाउज में देखा जा सकता है, जान्हवी ने इस साड़ी के साथ ग्लोइंग मेकअप कर अपने बालों को खुला रखा.
@Instagram/janhvikapoor
जान्हवी कपूर का ये लुक काफी खूबसूरत और एलिगेंट लग रहा है, साथ ही एक्ट्रेस का ये सिंपल लुक सभी का दिल जीत रहा है.
@Instagram/janhvikapoor
एक्ट्रेस ने इन अट्रैक्टिव तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '#बवाल'. फैंस भी जान्हवी की तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
@Instagram/janhvikapoor
एक यूजर ने जान्हवी की तस्वीरों पर कमेंट किया, "सच में बवाल हैं आप". वहीं एक अन्य ने कमेंट किया "आप कितनी खूबसूरत हैं".
@Instagram/janhvikapoor
वर्क फ्रंट की बात करें, तो जान्हवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' में दिखाई देंगी.
@Instagram/janhvikapoor
और देखें
लाल जोड़े में दुल्हन बन सजी Shehnaaz Gill, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
Neha Dhupia ने किया वेट लॉस, Lust Stories 2 के Premier में दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज़
Kriti Sanon ने खोला अपना प्रोडक्शन हाउस, शेयर किया इमोशनल मैसेज
Ileana D'cruz ने फ्लॉन्ट किया अपना 9 मंथ बेबी बंप, पोस्ट शेयर कर बताया अपना हाल
Click Here