@Instagram/saanandverma 
Image Credit:Insta/rakulpreet

रक्षाबंधन पर इन सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार 

अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ सिंपल और एलिगेंट पहनना चाहती हैं तो खुशी कपूर का यह लुक आप पर भी खूब फबेगा. खुशी ने पर्पल चिकनकारी शरारा सूट पहना है. 

Image Credit: Insta/khushi05k

अगर आप शादीशुदा हैं तो रकुल सिंह का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है. अपनी मरून साड़ी को स्टाइल करते हुए रकुल ने कंगन और बड़े इयररिंग्स भी पहने हैं. 

Image Credit: Insta/rakulpreet

अवनीत कौर का यह लुक भी बेहद अच्छा है जिसे आप राखी के लिए खुद भी स्टाइल कर सकती हैं. अवनीत ने चटक गुलाबी रंग का सूट पहना है जिसपर मैचिंग दुपट्टा है. 

Image Credit: Insta/avneetkaur_13

शनाया कपूर का यह सिंपल पिंक लुक भी रक्षाबंधन के लिए अच्छा रहेगा. शनाया पिंक अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं. माथे पर सजी बिंदी लुक पर चार-चांद लगा रही है. 

Image Credit: Insta/shanayakapoor02

कुछ सटल पहनना चाहती हैं तो सारा अली खान का यह ऑल वाइट लुक भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. सारा ने सफेद अनारकली सूट के साथ सिल्वर जूलरी पहनी है. 

Image Credit: Insta/saraalikhan95

रक्षाबंधन के दिन इस शुभ मुहूर्त में बहनें बांध सकती हैं राखी

click here Image Credit: Unsplash