Leslie Timmins-Saachi Nayak wedding: रेखा, जैकलिन, सोनाली, बॉबी देओल समेत शादी में उमड़ा पूरा बॉलीवुड

Image credit: Varinder Chawla

जैकलीन फर्नांडीज पेस्टल कलर के ऑटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. एक्‍ट्रेस ने जमकर कैमरे को पोज दिया.

Image credit: Varinder Chawla

रेड साड़ी में एक्‍ट्रेस संगीता बिजलानी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Image credit: Varinder Chawla

ब्‍लू कलर के सूट में डायरेक्‍टर फराह खान काफी एलिगेंट लग रही थीं.

Image credit: Varinder Chawla

व्‍हाइट आउटफिट में सोनाक्षी सिन्हा ने ग्लैमर का तड़का लगाया. लगता है एक्‍ट्रेस ने काफी वेट लूज किया है.

Image credit: Varinder Chawla

रेखा अपनी पसंदीदा कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वैलरी से कम्‍पलीट किया. उन्होंने बालों में फूल लगाए हुए थे.

Image credit: Varinder Chawla

पीले सूट में मिनी माथुर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मिनी माथुर की मुस्‍कुराहट ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया.

Image credit: Varinder Chawla

बॉबी देओल व्‍हाइट शर्ट में काफी हैंडसम नजर आए. वह जल्‍द है 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं.

Image credit: Varinder Chawla

बॉलीवुड का बेहद प्‍यार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी वैडिंग में नजर आया. दोनों ने जमकर कैमरे को पोज दिए.

Image credit: Varinder Chawla

अभिनेता शाहिद कपूर पर्पल सूट में काफी हैंडसम नजर आए. वैडिंग में शामिल होने शायद वह अकेले ही पहुंचे थे.

Image credit: Varinder Chawla

पार्टी में रेखा को अभिनेता शत्रुघ्‍न के गले लगते हुए देखा गया. दोनों लम्‍बे समय बाद एक साथ नजर आए थे.

Image credit: Varinder Chawla

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने पैपराजी को एक साथ पोज दिया.

Image credit: Varinder Chawla

सोनाली बेंद्रे पति गोल्डी बहल के साथ वैडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंचीं थीं.

Image credit: Varinder Chawla

ऋतिक रोशन ऑल ब्‍लैक लुक में नजर आए. उनके ऑरेंज सनग्‍लास वाकई काफी अलग नजर आ रहे थे.

Image credit: Varinder Chawla

डायरेक्‍टर और प्रोडयूसर करण जौहर को ब्‍लैक कलर की शेरवानी में देखा गया.

Image credit: Varinder Chawla

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

भारत लौटीं ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra, बेटी Malti के नाम का खूबसूरत पेंडेंट किया फ्लॉन्ट

बढ़ेगा एक्‍साइटमेंट, घर में आ रहे हैं Isha Malviya के रूमर्ड बॉयफ्रेंड, Abhishek की उड़ेगी नींद

Click Here