Bigg Boss 17: बढ़ेगा एक्‍साइटमेंट, घर में आ रहे हैं ईशा मालवीय के रूमर्ड
बॉयफ्रेंड, अभिषेक की उड़ेगी नींद

@Instagram/isha__malviya

रियलिटी शो बिग बॉस 17 से हर दिन दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा और कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है.

Image credit: Varinder Chawla

शो में जहां अभिषेक अभी भी ईशा मालवीय से प्यार का इजहार करते नजर आ रहे है, वहीं ईशा अब सिर्फ उनके साथ दोस्ती बरकरार रखना चाहती हैं. 

@Instagram/isha__malviya

ईशा-अभिषेक की दोस्ती उड़ारियां के सेट पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार भी हुआ, पर ये प्यार कब टकरार में बदल गया, इन दोनों को खुद नहीं पता चला. 

@Instagram/isha__malviya

वहीं, अब बिग बॉस 17 के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने जा रही है, जिनके नाम समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई हैं. 

@Instagram/samarthjurel

जी हां, ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की भी घर में एंट्री होने जा रही है. अब बिग बॉस के घर में अभिषेक, ईशा और समर्थ के बीच लव ट्रायंगल का गेम देखने को मिलेगा.

@Instagram/samarthjurel

आपको बता दें, मनस्वी ममगई पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं, जबकि समर्थ जुरेल एक एक्टर है, जो ईशा मालवीय के साथ शो 'उड़ारियां' में नजर आए थे. 

@Instagram/imanasvi

और देखें

हाथों में कलीरे, येलो सूट, ब्‍लैक गॉग्‍ल...चूड़ा सेरेमनी में PARINEETI के लुक पर फिदा हुए फैंस

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

Bigg Boss 17: बुरे फंसे Vicky Jain, वाइफ Ankita Lokhande से हुई लड़ाई, Salman भी लेंगे क्लास

Click Here