Image credit: Varinder Chawla

Heading 3

भारत लौटीं ग्लोबल
स्टार प्रियंका चोपड़ा, बेटी
मालती के नाम का खूबसूरत पेंडेंट किया फ्लॉन्ट

ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा विदेश में भी अपनी एक्टिंग के टैलेंट से लोगों का दिल जीत रही हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से
अपने परिवार के साथ यूएस में रह रही हैं लेकिन खास मौके पर वह अक्सर भारत आती हैं.

Image credit: Varinder Chawla

प्रियंका पिछली बार अपनी कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट में शामिल होने के लिए भारत आई थीं, हालांकि दोनों की शादी में वह नहीं आ पाई थीं. 

Image credit: Varinder Chawla

अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा मुंबई
लौटी हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत आई हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर
देखा गया, जिसकी तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

ब्लैक आउटफिट के साथ खुले बाल और न्यूड मेकअप में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं. 

Image credit: Varinder Chawla

इस दौरान एक्ट्रेस के गले में मौजूद उनकी बेटी मालती के नाम के पेंडेंट ने सभी का ध्यान खींच लिया. इससे पता चलता है कि प्रियंका अपनी बेटी को कितना प्यार करती हैं.

Image credit: Varinder Chawla

वर्क फ्रंट की बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'लव अगेन' और वेब सीरीज 'सिटाडेल' में देखा गया था. साथ ही वह जल्द 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' में नज़र आएंगी.

Image credit: Varinder Chawla

और देखें

हाथों में कलीरे, येलो सूट, ब्‍लैक गॉग्‍ल...चूड़ा सेरेमनी में PARINEETI के लुक पर फिदा हुए फैंस


एक-दूजे में खोए Deepika-Ranveer, ब्लैक ट्विनिंग आउटफिट में कपल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

पिता निक जोनस संग मस्ती कर मालती ने चुराई सारी लाइमलाइट, देखें खूबसूरत फैमिली फोटोज

IND-PAK मैच के दौरान चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 24 कैरट गोल्ड का iPhone, एक्ट्रेस ने मांगी मदद

Click Here