Mouni के बर्थडे पर बेस्टी Disha ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल
@Instagram/imouniroy
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन डीवा मौनी रॉय अपने स्टनिंग लुक्स की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं.
@Instagram/imouniroy
मौनी रॉय के इस खास दिन पर उनके फैंस से लेकर दोस्त तक बर्थडे विश करते हुए नजर आ रहे हैं.
@Instagram/dishapatani
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपनी बेस्ट फ्रेंड को खास अंदाज में विश कर उनके लिए एक प्यारा-सा मैसेज और कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
@Instagram/dishapatani
इन तस्वीरों में मौनी और दिशा की खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है. कुछ तस्वीरें दोनों के साथ में वेकेशन की हैं, तो कुछ में दोनों पार्टी करते हुए दिखाई दे रही हैं.
@Instagram/imouniroy
दिशा ने कैप्शन में लिखा, "मेरी मोन्ज, आप बहुत खास हैं और आपने इस साल सच में मेरी लाइफ को अमेजिंग तरीके से बदल दिया है. मेरी सभी अच्छी यादें आपके साथ हैं."
@Instagram/imouniroy
"दिल से सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. आप जहां भी जाएं, अपना प्यार और पॉजिटिव वाइब फैलाती रहें. आई लव यू'."
@Instagram/imouniroy
आपको बता दें, दिशा पाटनी और मौनी रॉय बी-टाउन में बेस्ट फ्रेंड गोल्स सेट करते हुए दिखाई देती हैं. दोनों को अक्सर डिनर पर या छुट्टियां मनाते हुए देखा जाता है.
@Instagram/imouniroy
औरदेखें
Parineeti-Raghav की रॉयल वेडिंग की अब तक की अपडेट्स
Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां
रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र
PARINEETI-RAGHAV WEDDING : बैग टेग से लेकर रूम की चाबियों तक... सब कुछ है पर्सनलाइज्ड