Image credit : pexels

Skin Care Tips: रोज़ाना सुबह उठकर ज़रूर करें ये काम, दिनभर चेहरा रहेगा खिला-खिला

Image credit : pexels

गुनगुना पानी पिएं 

स्किन को डाइड्रेटेड रखने के लिए सुबह उठकर सबसे पहले गुनगुना पानी पिएं. ये आपकी स्किन को दिनभर फ्रेश रखने में मदद करेगा. 

Image credit : pexels

नीम की पत्तियां चबाएं

नीम की पत्तियां भले ही खाने में कड़वी होती हैं लेकिन ये स्किन की चमक बढ़ाने में कारगर है. इसलिए सुबह उठने के बाद नीम की कुछ पत्तियां ज़रूर चबाएं. 

Image credit : pexels

फेसवॉश करें

रोज़ाना सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से साफ करें. इससे स्किन अंदर से साफ होगी और ब्लड सर्कुलेशन लेवल बेहतर होगा.

Image credit : pexels

एक्सफोलिएशन

स्किन की चमक को दिनभर बरकरार रखने के लिए ज़रूरी है कि आप इसे अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करें, ताकि स्किन अंदर तक क्लीन हो जाए.

Image credit : pexels

फेस पैक

रोज़ाना सुबह हल्दी, शहद और बेसन मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इससे आपको बेदाग निखार पाने में मदद मिलेगी. 

Image credit : pexels

गुलाबजल

चेहरा धोने के बाद गुलाबजल को कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं. ये टोनर की तरह काम करेगा. इससे आपकी स्किन निखर जाएगी.

Image credit : pexels

मॉइस्चराइज़र

स्किन को दिनभर मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए ज़रूरी है कि आप टोनर लगाने के बाद किसी वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र को स्किन पर लगाएं.

Image credit : pexels

सनस्क्रीन

अगर सुबह कहीं बाहर जाने का प्लान है तो चेहरे पर सनस्क्रीन लगाए बिना बाहर बिल्कुल न निकलें. इससे आपका चेहरा डल नहीं लगेगा. 

और देखें

Weight Loss के लिए ऑल टाइम बेस्ट हैं ये Morning Breakfast Options

Neha Dhupia ने किया वेट लॉस, Lust Stories 2 के Premier में दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज़

Alia Bhatt को लेकर Karan Johar ने किया बड़ा खुलासा, बेटी राहा के जन्म के बाद ये था एक्ट्रेस का पहला शूट

MONSOON में फिर जाता है MAKEUP पर पानी तो ट्राई करें ये अमेज़िंग MAKEUP TIPS

Click Here