Instagram/@karanjohar

Alia Bhatt को लेकर Karan Johar ने किया बड़ा खुलासा, बेटी राहा के जन्म के बाद ये था एक्ट्रेस का पहला शूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर काफी चर्चा में हैं.

Instagram/@aliaabhatt

वहीं, हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी एक पोस्ट के ज़रिए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

Instagram/@karanjohar

दरअसल, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक साथ नज़र आ रहे हैं. 

Instagram/@karanjohar

तस्वीर में आलिया और रणवीर एक साथ काफी क्यूट लग रहे हैं. ये तस्वीर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की है.

Instagram/@karanjohar

पोस्ट के ज़रिए करण जौहर ने बताया कि राहा को जन्म देने के बाद ‘तुम क्या मिले' गाना आलिया का पहला शूट था. 

Instagram/@aliaabhatt

तस्वीर के कैप्शन में करण जौहर ने लिखा, “अपनी परी के जन्म के बाद आलिया ने यह पहला शूट किया है”.

Instagram/@karanjohar

करण ने कैप्शन में ये भी लिखा, कि “मनीष मल्होत्रा के शिफॉन में उन्हें (आलिया) फ्रीज करने के लिए मैं माफी मांगता हूं.”

Instagram/@aliaabhatt

“मैं सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहता हूं कि शूटिंग के दौरान मैं काफी बीमार पड़ गया था (शायद यह एक कर्म का दंड है).''

Instagram/@karanjohar

बहरहाल, फैंस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Instagram/@aliaabhatt

और देखें

ग्रीन कट-आउट ड्रेस में दिखा Kiara Advani का समर परफेक्ट लुक

Neha Dhupia ने किया वेट लॉस, Lust Stories 2 के Premier में दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज़


पहाड़ों के बीच हनीमून मनाते दिखे Karan Deol और वाइफ Drisha

डिलीवरी के बाद गौहर खान ने किया पहला फोटोशूट, फैंस बोले- हॉट मॉम

Click Here