विंटर सीजन में क्या आपको भी हो जाती है पिंपल्स की समस्या, जानें इसकी वजह और ऐसे पाएं छुटकारा
Image credit: Pexels
सर्दियों के मौसम मे पिंपल्स की समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है, जिसे 'विंटर एक्ने' भी कहा जाता है. तो आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह और कैसे पाएं इससे छुटकारा.
Image credit: Pexels
सर्दियों में बहुत ज्यादा पिंपल्स होने की सबसे बड़ी वजह 'सीबम' का बहुत ज्यादा प्रोडक्शन है. सीबम एक तरह का ऑयल होता है, जो स्किन में मौजूद छोटे-छोटे ग्लैंड्स में होता है.
Image credit: Pexels
सीबम स्किन के लिए जरूरी भी होता है क्योंकि इससे स्किन की सॉफ्टनेस बरकरार रहती है, लेकिन जब ये ज्यादा मात्रा में निकलने लगता है, तो इससे एक्ने की समस्या बढ़ जाती है.
Image credit: Pexels
सर्दियों में ड्राईनेस के लिए अगल-अलग प्रोडक्ट्स को यूज़ करने की वजह से ओपन पोर्स पर इनकी एक लेयर बन जाती है और ये बंद हो जाते हैं. जिससे पिंपल्स होते रहते हैं.
Image credit: Pexels
सर्दियों में चेहरे को साबुन से बिल्कुल भी न धोएं क्योंकि साबुन त्वचा को और ज्यादा रूखा बनाता है. सर्दियों में भी चेहरे को दो बार यानी सुबह और रात में धोने की आदत डालें.
Image credit: Pexels
सोने से पहले क्लींजिंग जेल या नाईट क्रीम को चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. उसके बाद गुलाबजल को कॉटन से फेस पर लगाकर उसे नौरिश करें.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान