Image Credit: Pexels


Monsoon Skin Care: बारिश से स्किन पर हो गए हैं पिम्पल्स? तो ट्राई करें ये होममेड फेसपैक, तुरंत दिखेगा असर 

बेसन 



Image Credit: Pexels

बारिश के मौसम में चेहरा डल लगने लगता है, ऐसे में एक चम्मच बेसन लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें. इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा.

ग्रीन टी



Image Credit: Pexels

पानी में ग्रीन टी बैग डालकर इसे गर्म कर लें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब ये ठंडी हो जाए, तो इसे मुंहासे पर लगाएं. इससे मुंहासों बहुत जल्द दूर होते हैं. 

 नींबू



Image Credit: Pexels

एक कटोरी में नींबू का रस लें, कॉटन को इसमें डुबोएं और रात को सोने से पहले इसे पिंपल वाली जगह पर लगा लें. इससे पिम्पल्स पर काफी असर पड़ेगा. 

हल्दी 



Image Credit: Pexels

हल्दी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. आधा चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पैक को 5 मिनट के लिए लगाएं. इससे आपकी त्वचा बेदाग बनी रहेगी.

नारियल का तेल



Image Credit: Pexels

नारियल का तेल पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में काफी असरदार है. पिंपल हटाने के लिए नारियल तेल में थोड़ा-सा शहद मिलाएं. फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लें.

मुल्तानी मिट्टी 



Image Credit: Pexels

मुल्तानी मिट्टी चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग बनाती है. डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर हफ्ते में दो बार लगाएं.

और देखें

आलू के रस में मिलाकर लगा लें ये चीज़ें, हीरे की तरह चमक उठेगा आपका चेहरा

गर्दन या अंडर आर्म के कालेपन से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये बेहतरीन घरेलू नुस्खे

इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई

इन चीज़ों से घर बैठे करें पार्लर जैसा Hair Spa, डैंड्रफ और डैमेज बालों से भी मिलेगा छुटकारा

Click Here