मोहन बागान क्लब (Mohun Bagan Club) ने मंगलवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (ISL) टीम एटीके ATK (football club) के साथ आधिकारिक विलय से तीन दिन पहले उसने खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का बकाया चुका दिया है
बेंगलुरू हालांकि मौजूदा चैम्पियन है लेकिन इसके बावजूद वह सावधान है क्योंकि कोच का मानना है कि दूसरी टीमों ने बीते एक साल में अपना स्तर ऊंचा किया है और इस कारण इस साल प्लेऑफ की दौड़ काफी करीबी हो सकती है. कुआडार्ट ने कहा, "यह सीजन हमारे लिए कठिन होगा. कई टीमों ने काफी पैसा खर्च किया है और इस कारण वे काफी प्रतिस्पर्धी होंगी.