तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी में जल्दबाजी दिखाई जिसके कारण हमारे विकेट गिरते चले गए| आगे पूरन ने कहा कि अब आगे आने वाले मुकाबलों में हमें ज़िम्मेदारी लेकर बल्लेबाज़ी करनी होगी| जाते-जाते पूरन ने बताया कि रोवमन पॉवेल और अकील होसेन ने शानदार बल्लेबाज़ी की और टीम को एक बेहतर टोटल तक ले गए| वहीँ अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है|
जिम्बाब्वे के कप्तान ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी बोलिंग की और हम उन्हें 150 पर रोकने में कामयाब भी हुए थे। जब हम बल्लेबाज़ी करने उतरे तो हम इस विश्वास के साथ आये थे कि हम इसे हासिल कर लेंगे। लेकिन हमने शुरुआत में विकेट बहुत अधिक गंवाया| आगे कहा कि जोसेफ को श्रेय जाता है जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। पिच ने पूरे समय बहुत अच्छा खेला। हम अब शुक्रवार को वापसी करने की कोशिश करेंगे।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अल्जारी जोसेफ को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि मेरी टीम ने मैच को अपने नाम किया| आगे जोसेफ ने बोला कि हमारे पास अभी एक और मैच बचा हुआ है जिसको हम जीतकर आगे की ओर बढ़ना चाहेंगे| जाते-जाते जोसेफ ने बताया कि हमारी टीम ने आज एकजुट होकर खेल दिखाया जिसके कारण हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अल्जारी जोसफ क्या कमाल की गेंदबाजी आज इस अनुभवी गेंदबाज़ ने की और एक करो या मरो वाले मुकाबले में अपनी टीम को ऊपर लाया| उनके अलावा होल्डर ने भी अपने नाम अनुसार प्रदर्शन किया और अहम समय पर विकेट्स हासिल किया| ल्यूक जोंग्वे ने आखिरी के पलों में कुछ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए फाईट बैक दिखाया लेकिन जोसफ ने जैसे ही उनको क्लीन बोल्ड किया उसके साथ ही ज़िम्बाब्वे टीम की जीत की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया|
वहीँ अब अगर इस मुकाबले की बात करें तो ज़िम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज़ जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी टीम को महज़ 153 रनों पर समेट दिया था जिसके बाद रन चेज़ करते हुए शुरुआत तो काफी अच्छी रही और 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे| तब ऐसा लगा कि रन आसानी से चेज़ हो जाएगा लेकिन फिर उसके बाद एक बड़ा कोलैप्स आया और महज़ 17 रनों के भीतर अपने चार दिग्गज बल्लेबाजों को गंवाते हुए ज़िम्बाब्वे ने विंडीज़ टीम को मुकाबले में ऊपर आने का बड़ा मौका दे दिया|
दूसरी तरफ 31 रनों की इस हार के साथ ज़िम्बाब्वे ने अपने लिए आगे के स्टेज के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद को अब खतरे में डाल दिया है| अब इस ग्रुप की चारो टीमों के पास पॉइंट्स टेबल पर 2-2 अंक हो गया है यानी अब कौन आगे जाएगा ये कहना बेहद कठिन होगा| नेट रन रेट अब यहाँ पर काफी अहम भूमिका निभाने वाला है|
शानदार स्टार्ट के बाद पूरी तरह से इस रन चेज़ में बिखर गई ज़िम्बाब्वे की टीम| एक वक़्त लगा था कि बड़ी आसानी से काफी पहले इस मुकाबले को जीत जायेंगे लेकिन फिर आया एक बड़ा कोलैप्स जो जीत को उनसे दूर ले गया| 2 महत्वपूर्ण अंक वेस्टइंडीज़ टीम के खाते में गए| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए खुद को काफी राहत पहुंचाई होगी|
18.2
W
जेसन होल्डर To टेंडाई चटारा OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ वेस्टइंडीज़ ने जिम्बाब्वे टीम को 31 रनों से शिकस्त दे दी है!! जेसन होल्डर के हाथ लगी तीसरी विकेट!! टेंडाई चटारा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर शॉट लगाने का प्रयास किया| बॉल की गति को परख नहीं पाए चटारा यहाँ पर| बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा स्टंप्स पर जा लगी| इसी के साथ गेंदबाज़ और पूरी विंडीज़ टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.1
0
जेसन होल्डर To टेंडाई चटारा
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
ओवर 18 : 122/9
2 रन
W
17.1
017.2
017.3
017.4
117.5
117.6
ट. चटारा
3 (6)
ब. मुजराबानी
1 (4)
अ. जोसफ
4-0-16-4
17.6
1
अल्जारी जोसफ To टेंडाई चटारा
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया| जिम्बाब्वे टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 32 रनों की दरकार|
17.5
1
अल्जारी जोसफ To ब्लेसिंग मुजराबानी
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
17.4
0
अल्जारी जोसफ To ब्लेसिंग मुजराबानी
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
17.3
0
अल्जारी जोसफ To ब्लेसिंग मुजराबानी
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.2
0
अल्जारी जोसफ To ब्लेसिंग मुजराबानी
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.1
W
अल्जारी जोसफ To ल्यूक जोंग्वे OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! वेस्टइंडीज़ टीम जीत से बस एक विकेट दूर!!! अल्जारी जोसफ के हाथ लगी चौथी विकेट| ल्यूक जोंग्वे 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बाकर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से बल्लेबाज़ यहाँ पर चकमा खा गए| बॉल सीधा मिडिल स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 120/9 जिम्बाब्वे|
ओवर 17 : 120/8
17 रन
116.1
5 NB
16.2
216.2
416.3
416.4
116.5
016.6
ट. चटारा
2 (5)
ल. जोंग्वे
29 (21)
ओ. स्मिथ
3-0-31-1
16.6
0
ओडीयन स्मिथ To टेंडाई चटारा
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.5
1
ओडीयन स्मिथ To ल्यूक जोंग्वे
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
16.4
4
ओडीयन स्मिथ To ल्यूक जोंग्वे
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर जोंग्वे के बल्ले से आती हुई!! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
16.3
4
ओडीयन स्मिथ To ल्यूक जोंग्वे
चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
16.2
2
ओडीयन स्मिथ To ल्यूक जोंग्वे
फ्री हिटका ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! ऊपर दलिगाई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| हवा में गई बॉल और नो मेंस लैंड में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
16.2
nb
ओडीयन स्मिथ To ल्यूक जोंग्वे
चौका!!! इसी के साथ नो बॉल भी मिलता हुआ!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जोर से बल्ला चलाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
16.1
1
ओडीयन स्मिथ To टेंडाई चटारा
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर 16 : 103/8
1 रन
015.1
015.2
W
15.3
015.4
015.5
115.6
ट. चटारा
1 (3)
ल. जोंग्वे
14 (16)
अ. जोसफ
3-0-14-3
15.6
1
अल्जारी जोसफ To टेंडाई चटारा
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 103/8 ज़िम्बाब्वे|
15.5
0
अल्जारी जोसफ To टेंडाई चटारा
इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से बोलर की तरफ खेला जहाँ रन का मौका नहीं बन पाया|
15.4
0
अल्जारी जोसफ To टेंडाई चटारा
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं हुआ|
टेंडाई चटारा नए बल्लेबाज़...
15.3
W
अल्जारी जोसफ To रिचर्ड नगरवा OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर जिम्बाब्वे टीम को लगता हुआ!! अल्जारी जोसफ के हाथ लगी तीसरी सफ़लता| रिचर्ड नगरवा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से पूरी तरह यहाँ पर बीट होकर रह गए रिचर्ड नगरवा| बॉल सीधा मिडिल स्टंप पर जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 102/8 जिम्बाब्वे|
15.2
0
अल्जारी जोसफ To रिचर्ड नगरवा
डॉट गेंद!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले के अंदरूनी भाग को लग्कर्पैड्स को लगी| रन लेना चाहते थे नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़| लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने मना किया|